About University
Cradled in the lap of mountains at the foothills of auspicious Trikuta, besides the river Tawi at an altitude of 1030 ft. is Jammu. This 'city of temples' has many places...
हिन्दी विभाग, जम्मू विश्वविद्यालय द्वारा विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रजनी बाला ने अतिथियों के विधिवत स्वागत से किया। व्याख्यान में विशिष्ट वक्ता के रूप में पूर्वोत्तर असम प्रदेश की साहित्यकर्मी, अनुवादक और समाज सेवी रूमी लस्कर बोरा ने असम की संस्कृति और साहित्य से अवगत कराते हुए मातृभाषा की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर ललित मगोत्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपनी कविताओं और विचारों द्वारा युवा पीढ़ी को साहित्य की प्रासंगिकता से परिचित कराया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन डॉ. परषोत्तम कुमार द्वारा औपचारिक धन्यवाद से किया गया। मंच संचालन डॉ. बंदना ठाकुर ने किया। व्याख्यान में लगभग पचास से अधिक शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम हिन्दी विभागाध्यक्ष के सफल निर्देशन में संपन्न हुआ ।